गोदियाल के महिला सम्मेलन में उमडी भीड़।

0
510

पाबौ में आयोजित कांग्रेस के महिला सम्मेलन में उमड़ी भीड़ देख जंहा एक ओर गोदियाल गदगद दिखाई दिए वंही भाजपाई सुरमा धन सिंह के घसियारी किट की भी हवा निकलती दिखी। मंत्री धन सिंह अपनी विधान सभा श्रीनगर में आजकल घसियारी किट बांट महिलाओं वोटरों को साधने में जुटे हुए हैं तो गोदियाल ने ब्लॉक स्तरीय महिला सम्मेलन भी भीड़ जुटा अपनी ताकत दिखाई,

पाबौ के इतिहास में पहली बार इतनी महिलाओं की भीड़ जुटने से राजनीतिक पंडित भी हैरान हैं और इसे धन सिंह के लिए खतरे की घण्टी मान रहें हैं।धन सिंह का क्षेत्र में लगातार जगह जगह विरोध भी देखने को मिल रहा है,पुराने भाजपाई धन सिंह के अड़ियल रवय्ये से पहले ही खफा हैं,अपने इर्द गिर्द ठेकेदार प्रवृत्ति के कार्यकर्ताओं की फौज लिए घूम रहे धन सिंह पहले ही कई लोगो के निशाने पर हैं।
बहरहाल गोदियाल ने अपनी ताकत दिखा विपक्ष को सकते में ला खड़ा कर दिया।

LEAVE A REPLY