सी0ए0ए0 के विरोध में हुयी हिंसा में आप पार्षद का हाथ।

0
1051

देहरादून। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर की तस्वीरों से ये पुख्ता हो गया है कि दिल्ली में सी0ए0ए0 के विरोध में हुयी हिंसा में आम आदमी पार्टी का हाथ है। पार्ष ताहिर हुसैन के घर से गुलेल, पेट्रोल बम, कट्टों और मोटे पत्थरों से भरी ट्रे बरामद की गयी है। इस घर का एक विडियों पूर्व में भी वायरल हुआ था जिसमें इस घर से लगातार पत्थर और पेट्रोल बम को बरसाया जा रहा है। आईबी स्टाफ के अंकित शर्मा के मडर के पीछे भी इसी घर की छत पर मौजूद लोगों को जिम्मेदार समझा जा रहा है। आप पार्षद ताहिर हुसैन ने खुद को बेकसूर बताया है। वही दूसरी ओर केजरीवाल एण्ड कम्पन्नी ताहिर हुसैन के बचाव में सामने आयी और मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग कर रही है।

वही कपिल मिश्रा ने कहा है कि यदि दंगे के दिन की ताहिर हुसैन  के फोन की कॉल डिटेल्स निकाले जाए तो दंगो में और अंकित शर्मा की हत्या में संजय सिंह और केजरीवाल दोनो के नाम सामने आयेगे।

LEAVE A REPLY