धधक रहे हैं जंगल, सुलग रहे पहाड़।

रुद्रप्रयाग। अभी सर्दी पूरी तरह गयी भी नहीं है,लेकिन उत्तराखंड के जंगल आग से धधकने लगे हैं। पहाड़ों पर कई जगहों पर छायी धुंध बता रही है कि जंगलों में आग लगना शुरू हो गयी है। दो स्थानों पर तो आग काफी फैल चुकी है।
हर साल गर्मी में उत्तराखंड का काफी हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ जाता है। अग्निकांड की कुछ घटनाएं लोगों की लापरवाही के कारण होती हैं, जबकि कुछ लोग घास-चारे के लिए जानबूझकर आग लगाते हैं। लोगों को जागरूक करने में वन विभाग की सुस्ती के कारण आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। साथ ही विभाग आग की घटनाओं पर अपेक्षित सख्ती भी नहीं दिखाता है। इससे लोगों के मन में विभाग का खौफ नहीं रहता।

बता दें कि उत्तराखंड के भौगोलिक क्षेत्र के कुल 65 प्रतिशत भू भाग पर वन हैं। वन यहां की प्रमुख संपदाओं में एक है। पिछले कुछ वर्षों से जंगलों में आग से अधिक नुकसान हो रहा है। इसका एक कारण पलायन भी माना जा रहा है। पहले लोग गर्मी शुरू होने से पहले अपने गांवों के निकट फायर लाइन देते थे और आग लगने पर बुझाने भी जाते थे, लेकिन अब पलायन के कारण अनेक गांव सूने हो चुके है, इसलिए जंगलों की सुरक्षा को भी खतरा हो गया है। इन दिनों रुद्रप्रयाग और के जंगलों की भारी आग लगी हुई है।

LEAVE A REPLY