एक सप्ताह से मुख्य मार्ग पर आवाजाही ठप्प।

0
659

दिनांक १३ अगस्त मंगलवार से मुरादाबाद- टिहरी १२१ प्रान्तीय राजमार्ग थलीसैंण के निकट क्षतिग्रस्त होने के कारण तहसील मुख्यालय की आवाजाही बाधित है। स्थानीय ग्रामीणों की दैनिक आवश्यकताओं स्वास्थ्य, निर्माण, आपूर्ति जैसे प्राथमिक आवश्यकताओं हेतु आम अवाम का कोई पुर्साहाल नहीं है। स्थानीय तहसील का प्रशासन श्रीनगर से संचालित होता है। कालाबाजारी कस्बे में दस्तक दे चुकी है। ‘ चुनावी विकास’ के चलते लोकल बाजार में विगत एक माह से निर्माण कार्य कच्छप गति से चल रहे हैं। स्थानीय बाजार में एक माह से दुपहिया सहित किसी भी वाहन का चलन – चालन बंद है। रामनगर , कोटद्वार से आवाजाही ठप्प है।
जिला पंचायत सदस्य अनुराधा ममगाईं का कहना है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल, विद्युत, संचार जैसे आधारभूत मुद्दों पर अभी भी पृथक् राज्य निर्माण की अवधारणा धूमिल ही दिखती है।

LEAVE A REPLY