दिल्ली ।भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राज्यसभा प्रत्याशियों की घोषणा की गई है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे0पी0 नड्डा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं मध्यम लघु उद्योग मंत्री नितिन गडकरी एवं चुनाव समिति के सदस्य उपस्थित रहे। केंद्रीय चुनाव समिति ने नामो की घोषणा करते हुए सूची जारी की।
- असम से श्री भुवनेश्वर कलोता
- बिहार से श्री विवेक ठाकुर
- गुजरात से श्री अभय भारद्वाज
- गुजरात से श्रीमती रमीलाबेन
- झारखंड से श्री दीपक प्रकाश
- मणिपुर से श्री लिएसीबा महाराज
- मध्य प्रदेश से श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
- महाराष्ट्र से श्रीमंत उदयनराजे भोसाले
- राजस्थान से श्री राजेंद्र गहलोत केंद्रीय चुनाव समिति ने असम एवं महाराष्ट्र के राज्य सभा चुनाव की एक-एक सीट अपने सहयोगी दलों को देने का निर्णय किया है
- महाराष्ट्र से सहयोगी दल आरपीआई (ए) के श्री रामदास आठवले
- असम से बीपीएफ के श्री बुस्वजीत झडमरी को प्रत्याशी बनाए जाने की सहमति दी गई है।