हरिद्वार। लालढांग के प्राथमिक विद्यालय ढंडीयानवाला में क्वारंटाइन किए गए युवक स्कूल भवन की जर्जर छत में रहने को मजबूर हैं। स्कूल के कमरे ओर शौचालय में ताला लटका होने से युवकों को शौच करने के लिए स्कूल परिसर से बाहर जाना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग ने इस स्कूल को जर्जर भवन की श्रेणी में रखा है।
मंगलवार को हिमाचल प्रदेश से चार युवक यहां आए थे, जिनमें से चार गांव ढंडीयानवाला के रहने वाले थे, जबकि एक युवक फरीदाबाद से पहुंचा था। इन पांचों को एसपीओ ग्राम प्रधान और पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय ढंडीयानवाला में क्वारंटाइन किया। स्कूल के कमरे एवं शौचालय में ताला लटका हुआ है। ऐसे में यह पांचों युवक स्कूल की छत पर डेरा जमाए हुए हैं। यह उनके लिए कभी भी खतरनाक हो सकता है। यहां तक कि स्कूल भवन की छत पर जाने को सीढ़ी तक नहीं है। छत पर चढ़ने के लिए युवक पेड़ का सहारा ले रहे हैं। बार-बार इसी के सहारे छत पर आ-जा रहे हैं।
मीठी बेरी के ग्राम प्रधान ने बताया कि इन युवकों को प्राथमिक विद्यालय मीठी बेरी में क्वारंटाइन करने के लिए कहा गया था। लेकिन, घर के पास होने के कारण यह सभी यहीं रहने की बात कह रहे हैं। फिलहाल स्कूल के अध्यापकों को फोन कर स्कूल की चाबी मंगवाई गई है।