पतंजलि के योग्राम में भीषण आग ।

वन विभाग की लापरवाही से योगग्राम में लगी आग।

 

 

हरिद्वार। कल दोपहर पतंजलि का योगग्राम भीषण आग का शिकार हो गया।सूचना के अनुसार पास में ही वन विभाग के कर्मी जंगल में कुछ स्थानों पर आग लगाकर झाड़ियों को नष्ट कर रहे थे,देखते ही देखते आग पतंजलि के योगग्राम में बनी हट्स तक आ पहुंची और लगभग 25 हट्स इस आग की चपेट में आकर राख बन गयी,हट्स के अंदर का भी लाखो का सारा सामान स्वाहा हो गया।

पतंजलि योगपीठ के योगग्राम में योग,पंचकर्म और नेचरोपैथी सहित अन्य गतिविधियां संचालित की जाती हैं,यहां पर देश विदेश से हर वर्ष लाखो की संख्या में लोग स्वास्थ्य लाभ लेने आते हैं। योगग्राम के कर्मियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाख हो चुका था।

LEAVE A REPLY