देहरादून। त्रिवेंद्र सरकार में अहम ओहदे पर रहे काबिना मंत्री धन सिंह एक बार फिर एक्शन मोड में है। धामी की हार के बाद भी ताजपोशी से भाजपा का एक धड़ा खासा नाराज है जो कि मुख्यमंत्री पद के लिए दावेदारों की सूची मे था और उन्होंने धामी को को ठिकाने लगाने के लिए सभी जतन भी किये। धामी की हार के बाद जब फिर धामी को दोबारा सीएम की रेस में बताया गया तो उन्होंने हारे हुए व्यक्ति को सीएम बनाना परम्परा के खिलाफ होने जैसा वातावरण बनाया। इससे भी बात नहीं बनी तो अब असंतुष्ट अलग राह पर निकल पड़े है।











