मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट का ट्रायल सफल।
देहरादून।महत्वाकांक्षी ऋषिकेश- कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के तहत ऋषिकेश के नए रेलवे स्टेशन ट्रैक पर ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया। 2025 तक इस रेल लाइन को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 2025 तक इस परियोजना को पूरा करने तथा 2021 तक श्रीनगर गढ़वाल तक रेल लाइन पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इस रेल लाइन पर उच्च तकनीक वाली मशीनों का प्रयोग किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘ऑल वेदर रोड’ एवं ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के रूप में दिये गये उपहारों से आने वाले समय में चारधाम यात्रा पर श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी साथ ही आम जनमानस को रोजगार, स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध होगी। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तराखंड के लिए ऑल वेदर रोड व ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन एक मील का पत्थर साबित होंगे।