देहरादून। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव एवं उसके रोक थाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारें नित नए प्रयोग करने में लगी हुई है।
एहतियात के तौर पर सरकारें सार्वजनिक स्थल तथा भीड़ भाड़ वाली जगहों पर लोगो के एक साथ इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा रही है।लेकिन अधिकारियों को केवल मंदिरों पर ही भीड़-भाड़ का खतरा नजर आता है ,अन्य धार्मिक स्थल यथा-मस्जिद,चर्च आदि नजर नही आते,जिलाधिकारी पौड़ी धीरज गर्ब्याल के हालिया आदेश पर हिंदूवादी संगठनों के तमाम लोग भिन्न भिन्न प्रकार से अपनी टिप्पड़ी रख रहें हैं।
दूसरे धर्मस्थलों पर भी लगे पाबंदी।
एडवोकेट अमित सजवाण ने लिखा है कि नमाज पढ़ने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग एक ही स्थान पर काफी संख्या में एकत्रित होते हैं,एतिहात के तौर पर उनकी भी सुरक्षा का जिम्मा सरकार का बनता है,लेकिंन प्रशासन ने केवल मंदिरों में प्रवेश पर पाबंदी सम्बंधित आदेश जारी किया है।