सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रही कुछ तस्वीरों में सहारनपुर के मिरकपुर गांव के कुख्यात अपराधी सुशील गुर्जर और खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार साथ साथ देखे जा सकते हैं। यह एक दो तस्वीरें नहीं बल्कि आधा दर्जन से ज़्यादा अलग अलग मौकों की तस्वीरें है जहाँ कुख्यात अपराधी सुशील गुर्जर उमेश कुमार के साथ बेहद नज़दीकी संबंधों में नज़र आ रहे है। अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि ख़ुद को देश का एक महान पत्रकार बताने वाले उमेश कुमार आख़िर सुशील गुर्जर के साथ कौन सा नया प्रोजेक्ट कर रहा है? इन नजदीकियों को देखकर साफ़ साफ़ अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उमेश कुमार उत्तर प्रदेश के शातिर अपराधियों के साथ खानपुर में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदीयो को साफ़ करने के लिए ऐसे अपराधियों का सहारा ले रहा है जिन्हें पूरी गुर्जर बिरादरी नकार चुकी है। आपको बता दें
सुशील गुज़र वही अपराधी है जिसके ऊपर दर्जनों मुक़दमे हैं जिसमें रंगदारी हत्या फिरौती जैसे कई मामले शामिल है साथ ही सुशील गुज़र पर रुड़की जेल के जेलर की हत्या का भी आरोप है। ये जेलर उत्तराखंड के एक वरिष्ठ IPS के सगे रिश्तेदार भी थे। हालाँकि सुशील गुज़र वर्तमान में जेल में बंद है और तस्वीरें कुछ महीने पहले की बतायी जा रही है है। सुशील गुज़र से उमेश कुमार की नजदीकियां उमेश के राजनीतिक विरोधीयों के लिए एक बड़ा ख़तरा बन सकती है। इस बात में कोई दो राय नहीं कि आने वाले समय में उमेश के राजनैतिक प्रतिद्वंद्वियों को अपनी जान माल का नुक़सान भी झेलना पड़ सकता है।