मंत्री के भूमि पूजन कार्यक्रम में उड़ीं कोविड नियमों की धज्जियां

0
592

पौड़ी। पौड़ी के पाबौ ब्लाक में उमड़ी बेतहाशा भीड़ को देखकर लग रहा था कि अब कोरोना की पूरी तरह विदाई हो चुकी है। एक-दूसरे से चिपककर चलते लोग इस बीमारी से बेपरवाह नजर आए। हाल ही में यहां कई शिक्षकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण लोगों में आशंका बनी हुई है कि यहां संक्रमण विकराल रूप न धारण कर ले।

 

 

पाबौ ब्लाक में डिग्री कालेज की लंबी मुराद पूरी हुई है। इसके लिए क्षेत्रीय विधायक और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा.धनसिंह रावत ने भूमि पूजन किया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग उमड़ पड़े। भीड़ ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाईं। लोग एक-दूसरे से चिपके थे। ढोल-दमाऊ की थाप पर भारी भीड़ मंत्री के स्वागत के लिए उमड़ी और उनकी अगवानी की। ऐसे में लोगों को आशंका है कि यहां कोरोना विकराल रूप धारण न कर ले। बता दें कि हाल ही में यहां काफी संख्या में शिक्षक कोरोना पाज़ीटिव पाए गए हैं। सरकारी कार्यक्रम में इस तरह -19 के नियमों की धज्जियां उड़नेकोविड से सवाल पैदा हो गए हैं।

LEAVE A REPLY