देहरादून।भारतीय जनता पार्टी ने आज फिर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के रविवार 22 मार्च को जनता कर्फ़्यू के आह्वान को सफल बनाने की अपील की है। पार्टी ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर प्रदेश के विभिन्न संगठनों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को उत्साहजनक बताया है और उम्मीद जताई है कि सभी के सहयोग से कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगेगी।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने कहा कि वैश्विक संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री द्वारा सुझाए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ यह लड़ाई देश-प्रदेश की सीमाओं से पार एक वैश्विक लड़ाई है। इस लड़ाई में सभी को एकजुट होकर अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने विश्वास जताया कि सभी लोग संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर प्रधानमंत्री की अपील को पूरा करने के लिए कटिबद्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेल्फ प्रोटेक्शन के लिए आगामी रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का एक बहुत ही अच्छा सुझाव दिया है, ताकि हम कोरोना संक्रमण से बचाव में अपना योगदान करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की अपील का प्रदेश में सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। विभिन्न राजनीतिक, व्यापारिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व नागरिक संगठनों की ओर से प्रधानमंत्री के आह्वान को सफल बनाने की अपील की गई हैं।
अजेंद्र ने बताया कि प्रदेश भाजपा द्वारा भी जनता कर्फ्यू को लेकर आम जनमानस को जागरूक करने और प्रधानमंत्री के आह्वान को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने आज सोशल मीडिया पर जनता कर्फ़्यू को सफल बनाने के लिए वीडियो संदेश जारी किया। महामंत्री ( संगठन ) अजेय कुमार ने वरिष्ठ पदाधिकारियों से दूरभाष पर स्थितियों का आंकलन किया।