त्रिवेंद्र के खिलाफ उनकी ही विधान सभा की जनता विरोध में।

पुल निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री की विधानसभा डोईवाला की जनता का अनोखा प्रदर्शन।

देहरादून। त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला विधान सभा से तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं, खंडूरी और निशंक के मुख्यमंत्री काल में वह बतौर कैबिनेट मंत्री बने और भारी भरकम कृषि मंत्रालय का जिम्मा सम्भाला, हालांकि उनका कार्यकाल ढैंचा बीज घोटाले को लेकर काफी विवादित रहा।

फिलवक्त बात हो रही हैं उनकी विधानसभा क्षेत्र के बुल्लावाला की,यहां नदी पर पुल बनाने को लेकर हर चुनाव में त्रिवेंद्र ने जनता से वादा किया था,अपने विधायक के मुख्यमंत्री बनने पर जनता के अरमान आसमान छूने लगे,उन्हें लगने लगा कि अब तो इस पुल का निर्माण निश्चित होगा, लेकिन 3 वर्ष बीत जाने पर भी जनता बरसात में नदी पार करने के लिए स्वयं ही बांध बनाकर अपने वाहनों को पार कराती है। अपने विधायक और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से निराश डोईवाला विधानसभा की जनता ने आखिरकार मुख्यमंत्री के प्रति अपना विरोध जताकर प्रदर्शन कुछ इस अंदाज में किया।

LEAVE A REPLY