हल्की छूट के साथ 8 जून तक बढा़ लाकडाउन

देहरादून। यद्यपि राज्य में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है,लेकिन सरकार फिलहाल बडी़ ढील देने के मूड में नहीं है। सोमवार को सरकार ने एक हफ्ता और कोरोना कर्फ्यू जारी रखने का निर्णय किया है। इस हफ्ते ढील इतनी होगी कि परचून की दुकानें सप्ताह में दो दिन (1 और 5 जून को ) खुलेंगी। आवश्यक वस्तुओं की दुकानें इस दौरान सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी। इस बार स्टेशनरी की दुकानों को भी राहत दी गई है। ये दुकानें 1 जून को ही खुलेंगी।

उत्तराखंड में लाकडाउन के बाद धीरे-धीरे अनलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई है,लेकिन बडी़ सख्ती के साथ। संक्रमण के मामले कम होने के बाद सरकार कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं दिखाई दे रही है। इसलिए अनलाक की प्रक्रिया में फूंक-फूंक कर कदम रखने की कोशिश की जा रही है। अनलाक की प्रक्रिया में कुछ ढील दी जा रही है। ये नियम 8 जून सुबह तक लागू होंगे। इसके बाद हालात को ध्यान में रखते हुए आगे कदम उठाए जाएंगे।
लाकडाउन को लेकर बाकी सख्ती यथावत रखी गयी है। मसलन शवयात्रा ओर विवाह में लोगों की संख्या, बाहर से आने वाले लोगों को क्वारंटीन रखे जाने इत्यादि नियमों में कोई ढील नहीं दी गयी है। संक्रमण और मौत के आंकडे़ गिरने से सरकार राहत में है। माना जा रहा है कि लाकडाउन के कारण संक्रमण की चेन टूट पायी है। इसलिए जनता लाकडाउन का अधिक विरोध नहीं कर रही है। हालांकि व्यापारी वर्ग का सरकार पर दबाव है।

LEAVE A REPLY