डॉ. भाग्येश झा को “लेखक गांव सृजन सम्मान” से किया गया सम्मानित
गुजरात साहित्यिक अकादमी के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. भाग्येश झा अपने दो दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर “भारतीय भाषाओं की स्मृति और समृद्धि” विषयक संगोष्ठी में भाग लेने लेखक गांव (थानों – देहरादून) पहुंचे। इस अवसर पर उन्हें “लेखक गांव सृजन सम्मान” से सम्मानित किया गया।

डॉ. भाग्येश झा ने अपने संबोधन में कहा कि लेखक गांव की स्थापना एक विलक्षण कल्पना है। निकट भविष्य में गुजरात साहित्य अकादमी और लेखक गांव मिलकर भारतीय भाषाओं के संरक्षण, प्रचार-प्रसार और समृद्धि के लिए मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में हम इंटरनेट आधारित ज्ञान को ही अध्ययन का प्रमुख स्रोत मान रहे हैं, जबकि भारत के पारंपरिक ज्ञान-विज्ञान वेद, पुराण, शास्त्र आदि में संपूर्ण एवं प्रामाणिक ज्ञान का भंडार रहा है। अब आवश्यकता है कि इस पारंपरिक ज्ञान को नवाचार के रूप में पूरे देशवासियों तक पहुँचाया जाए और इसे वैश्विक मंच पर प्रतिष्ठित किया जाए।










