देहरादून। नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी की राह सुगम नहीं लग रही है। मुख्यमंत्री बनने के कुछ ही दिन बाद उन्हें जनता के भारी विरोध का सामना करना पडा़।
उत्तरकाशी में बारिश से हुए भारी नुकसान का जायजा लेने मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी बुधवार को उत्तरकाशी गए। वहाँ गुस्साए लोगों ने उनके सामने तीखा आक्रोश व्यक्त किया। लोगों का कहना था कि सरकार या प्रशासन की ओर से उन्हें अपेक्षित सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। उनकी सुध नहीं ली जा रही है। प्रभावित लोगों ने मांग की कि उन्हें उचित मुआवजा मिले। लोगों ने अव्यवस्थाओं पर सरकार को कोसते हुए सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इससे सीएम असहज हो गए।