कमल नाथ को राज्यपाल का अल्टीमेटम!

0
1134

नई दिल्ली। लगता है कमलनाथ की मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं।कमलनाथ लगातार फ्लोर टेस्ट से बचते नजर आ रहे हैं,वंही राज्यपाल इसे असंवैधानिक व्यवस्था मानकर उन्हें संविधान का पाठ लगातार पढा रहे हैं ।
आज दिनभर चले घटनाक्रम से कॉंग्रेस को उस समय राहत मिली जब विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना का हवाला देखकर 26 मार्च तक के लिए सत्र को स्थगित कर दिया था,राज्यपाल भी अपना अभिभाषण मात्र मुश्किल 1 या 2मिनट में समाप्त कर चल दिये, उसके पश्चात शिवराज सिंह 106 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर राजभवन में राज्यपाल से मिलने जा पहुंचे।कुछ देर बाद ही राज्यपाल नें कमल नाथ सरकार को 17 तारीख को फ्लोर टेस्ट करने का पत्र जारी कर दिया है,अब कमलनाथ इस पर क्या रुख आपनाते हैं यह देखने वाली बात होगी,लेकिन फिलहाल कमलनाथ हर तरफ से घिरे हुए नजर आ रहे हैं,वंही शिवराज कोर्ट जाने की भी तैयारी कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY