अपने ही क्षेत्र में धनसिंह का फिर विरोध, नारेबाजी

श्रीनगर। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ.धनसिंह रावत का अपने ही क्षेत्र में फिर विरोध हुआ।बेरोजगारी, महंगाई, सड़कों पर पड़े गड्ढों आदि को लेकर लोगों ने उनके खिलाफ गुस्सा उगला। लोगों ने ‘धनसिंह रावत मुर्दाबाद’ और ‘धनसिंह रावत वापस जाओ’ के नारे लगाए। आरोप था कि पिछला चार वर्ष से गणेश गोदियाल के समय हुए शुरू हुए विकास को धनसिंह अवरुद्ध कर रहे हैं।

 

धनसिंह रावत अपनी श्रीनगर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा टीला के भ्रमण पर गए थे। जैसे ही लोगों को भनक लगी , वे धनसिंह के काफिले के पास पहुंच गए और उनके खिलाफ जबरदस्त नारेबाज़ी करने लगे।
लोगों का कहना था कि धनसिंह रावत विकास करना तो दूर,पहले शुरू हो चुके विकास कार्यों में भी रोडा़ अटका रहे हैं। यह क्षेत्र की जनता के साथ धोखा है। इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।
श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के गौरतलब है कि इससे पहले भी क्षेत्र में धनसिंह रावत का इसी प्रकार विरोध हो चुका है।धनसिंह रावत विकास के मामले में मुकाबला करने की स्थिति में नहीं हैं।
लोग उनका घेराव भी कर चुके हैं। उनके पास इसका कोई स्पष्ट जवाब नहीं है। सरकार में अच्छी स्थिति (राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार) में होने के बावजूद वे अपने क्षेत्र में उतना विकास नहीं करा पाए,जितनी लोगों ने उम्मीद की थी।

LEAVE A REPLY