देहरादून। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बदरीनाथ और केदारनाथ भगवान् के दर्शन किए।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ. निशंक अपनी बेटी-डॉ० श्रेयशी निशंक (भारतीय सेना की मेडिकल कोर में कैप्टन) , व स्वामी यतीश्वरानंद महाराज के साथ गुरुवार को हेलीकाफ्टर से बदरीनाथ पहुंचे। यहां दर्शन और पूजा कर उन्होंने विश्व शान्ति एवं विश्व को कोविड-19 से मुक्ति की कामना की।
यहां देवस्थानम बोर्ड के प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, धर्माधिकारी आचार्य भुवन उनियाल आदि ने उनकी अगवानी की। भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से डा.निशंक का स्वागत किया। डॉ.निशंक ने भगवान् केदारनाथ के भी दर्शन किए। उन्होंने कहा कि ये दोनों धाम सनातनियों के पवित्र तीर्थ स्थल हैं। यहां आकर असीम शांति का अनुभव प्राप्त होता है। केंद्र सरकार हमारी आस्था और श्रद्धा के इन पवित्र स्थलों के विकास को प्रतिबद्ध है। इन तीर्थों के कारण उत्तराखण्ड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।