शिवराज के सर सजेगा मध्यप्रदेश का ताज।

नई दिल्ली। कमलनाथ के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बनाने का दावा पेश करेगी,सूत्रों के अनुसार शिव सिंह चौहान को भाजपा ने फ्री हैंड देकर सरकार बनाने का संकेत दिया हुआ है।हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी शिवराज सिंह को सहयोग खुलकर देखने को मिला है,हालांकि भाजपा के दूसरी पांत के नेता खुद को CM का दावेदार भले जी मानते हों,लेकिन फिलवक्त वह शिवराज सिंह के आस पास भी टिकते नही दिखते।

LEAVE A REPLY