नि:संदेह श्रीनगर में ही बनेगा एनआईटी : ‘निशंक’

0
588

‘देहरादून: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ.रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने कहा है कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) सुमाडी़, श्रीनगर गढ़वाल में ही बनेगा। इस पर कोई शंका या असमंजस नहीं है। कोर्ट ने इस पर कुछ बातें कही हैं, उन आवश्यकताओं को पूरा कर दिया जाएगा।

 

 

 

भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी में भाग लेने आए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ.निशंक ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि एनआईटी परिसर के सुमाडी़ में रहने या बनने को लेकर अब कोई असमंजस नहीं है। 24 अगस्त को इसके निर्माण कार्य का शुभारंभ है। मैं पहले से ही इस परिसर की स्थापना यहां करने का पक्षधर रहा हूं। यह संस्थान राज्य का प्रमुख संस्थान बनेगा तथा यहां के विद्यार्थी राष्ट्रीय ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र इसके यहां निर्माण के प्रति गंभीर है और इसके लिए 900 करोड़ से अधिक स्वीकृत हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY