शराब पर सरकार का फोकस, युवाओं में भारी आक्रोश

0
671

देहरादून। शराब के दाम घटने से पहली बार प्रदेश में विरोध देखने को मिल रहा है,युवा वर्ग इसके खिलाफ खुलकर सामने आ रहा है,युवा रोजगार की बात कर रहा है,उसे फर्क नही पड़ता कि शराब के दाम घटे हैं या बढ़े हैं।
जी हां,पहली बार प्रदेश का युवा वर्ग मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की कैबिनेट की शराब के दाम घटाने के निर्णय पर खुलकर सामने आ रहा है,बेरोजगार युवाओं का कहना कि सरकार शराब के दाम तो घटा बढ़ा सकती है लेकिन रोजगार के अवसर तलासने में विफल साबित हो रही है।प्रदेश में शराब विरोधी आंदोलन की अगवाई हमेशा मातृ शक्ति करती दिखती आयी है,चाहे नई शराब की दुकानों का आवंटन हो या मोबाइल वैन से शराब की चलती फिरती दुकानों का बाजार,हमेशा ही मातृ शक्ति इसके विरोध में डटी रही हैं,लेकिन अब की मर्तबा युवा वर्ग इसके विरोध में खुलकर आता दिख रहा है,सरकार को एक ओर जंहा आबकारी नीति में बदलाव कर राजस्व घाटे को पाटने की चिंता है वंही युवा वर्ग सरकार के इन हतकण्डो के खिलाफ मुखर नजर आ रहा है,त्रिवेंद्र सरकार को समय रहते बेरोजगार युवाओं की मन्सा को भांप लेना चाहिए वरना आने वाले चुनाव में इसका भारी विरोध सरकार के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है।

LEAVE A REPLY