देहरादून- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर सरकार ने 3 दिन और सरकारी कार्यालय बन्द का निर्णय लिया है,इस बाबत सचिव डॉ० पंकज पाण्डेय ने आदेश जारी किया है,ज्ञात हो कि सचिवालय में 25 से अधिक कर्मियों के संक्रमित पाए जाने से हड़कम्प मच गया था,प्रदेश के मुख्य सचिव सहित कई सचिव और प्रमुख सचिव भी कोरोना की चपेट में आ गए थे, सरकार ने तत्काल 3 दिन तक कार्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया था,उम्मीद थी कि सोमवार को सरकारी कार्यालय खुलेंगे लेकिन सरकार ने अगले 3 दिन(सोमवार,मंगल और बुधवार) तक शासकीय कार्यालयों को बंद करने का निर्णय लिया है।