देहरादून। उत्तराखंड सरकार की बात कितना मानते हैं और कितनी गंभीरता से लेते हैं उत्तराखंड के अफसर इसका ताजा उदाहरण आज सचिवालय में कुंभ पर आयोजित की ग बैठक में देखने को मिला। दरअसल हरिद्वार कुंभ और वहां के ताजा हालातों को लेकर उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी ने बैठक बुलाई थी, लेकिन विडंबना यह है कि मंत्री जी द्वारा आयोजित बैठक में कोई भी सचिव नहीं पहुंचा।
जिसके बाद कौशिक जमकर भड़क उठे कौशिक ने मुख्य सचिव को जमकर लताड़ा। तत्पश्चात मदन कौशिक बैठक छोड़कर वापस लौट गए। इस दौरान बैठक में सिर्फ शैलेश बगोली मौजूद थे। कौशिक ने उसी समय मुख्य सचिव को फोन लगाते हुए कहा कि “क्या फायदा फिर ऐसी बातों का जब कोई गंभीरता से नहीं लेता यह ठीक नहीं है।” भाजपा सरकार में यह पहला मामला नहीं है , इससे पहले शिक्षा मंत्री पांडे, परिवहन मंत्री यशपाल आर्य और विधायक राजेश शुक्ला के बाद अब कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी अधिकारियों के बर्ताव से नाराज होकर अपनी नाराजगी जता चुके हैं। कुछ दिन पहले उधम सिंह नगर के प्रभारी मंत्री के तौर पर मदन कौशिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे जहां डीएम नीरज खैरवाल के रवैए से नाराज किच्छा पंतनगर सीट के विधायक राजेश शुक्ला भी बैठक का बहिष्कार कर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल को विशेषाधिकार हनन की शिकायत कर चुके हैं।