उत्तरप्रदेश के विधायक पर उत्तराखण्ड में मुकदमा दर्ज।

देहरादून। उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायक तथा बलात्कार के आरोप में सजा काट रहे पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी के विधायक बेटे अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ उत्तराखंड में मुकदमा दर्ज हो गया है।उन पर बद्रीनाथ जाते हुए डीएम और एसडीएम से बदसलूकी का आरोप है।

लौटते वक्त मुनिकीरेती में सभी लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा मुकदमा दर्ज करने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया ।
टिहरी के मुनिकीरेती थाने में ही इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया ।घटना के बाद आला अधिकारी तत्काल हरकत में आ गए और पूर्व विधायक अमरमणि के बेटे अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन में पहले गिरफ्तार किया और फिर मुकदमा दर्ज कर दिया। फिलहाल उन्हे जमानत पर छोड़ दिया गया है।सवाल यह उठ रहा है
है कि जब बद्रीनाथ के कपाट बंद हैं तो भला अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने विधायकों के लिए पास कैसे जारी करा दिया ?
एसडीएम देहरादून ने सिर्फ 8 लोगों के लिए पास जारी किया था, जबकि ओमप्रकाश के आदेश से 11 लोग 3 गाड़ियों में भरकर बद्रीनाथ केदारनाथ की यात्रा पर निकले।
हैरत की बात यह है कि रुद्रप्रयाग चमोली और पौड़ी जैसे शहरों को क्रॉस करने के बाद यह लोग बद्रीनाथ केदारनाथ जा रहे थे।इन को किसी ने क्वॉरेंटाइन करने के लिए नहीं कहा।इनकी किसी ने चेकिंग नहीं की। इनकी किसी ने थर्मल स्कैनिंग करने की जरूरत नहीं समझी।
यदि यह लोग एसडीएम से नहीं उलझते तो शायद बद्रीनाथ केदारनाथ घूमकर कर भी आ जाते।

LEAVE A REPLY