पाबौ में आयोजित कांग्रेस के महिला सम्मेलन में उमड़ी भीड़ देख जंहा एक ओर गोदियाल गदगद दिखाई दिए वंही भाजपाई सुरमा धन सिंह के घसियारी किट की भी हवा निकलती दिखी। मंत्री धन सिंह अपनी विधान सभा श्रीनगर में आजकल घसियारी किट बांट महिलाओं वोटरों को साधने में जुटे हुए हैं तो गोदियाल ने ब्लॉक स्तरीय महिला सम्मेलन भी भीड़ जुटा अपनी ताकत दिखाई,











