नई शिक्षा नीति की महामहिम ने की सराहना

 दिल्ली। मानव संसाधन विकास मंत्री (शिक्षा मंत्री) डाॅ.रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने देश में शिक्षा व्यवस्था में होने जा रहे परिवर्तनों से अवगत कराया। डाॅ.’निशंक’ ने महामहिम को बताया कि नई शिक्षा व्यवस्था से देश का कायाकल्प किस प्रकार होगा।

मंगलवार को राष्ट्रपति से शिष्टाचार भेंट कर डाॅ.’निशंक ने उन्हें नई शिक्षा नीति-2020 की प्रति भेंट की और इसमें किए गए आधारभूत एवं व्यापक परिवर्तनों के विवरण से उन्हें अवगत कराया। राष्ट्रपति ने मंत्रालय की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के ये प्रावधान निश्चित रूप से भारत का भविष्य उज्ज्वल बनाने में कारगर साबित होंगे। राष्ट्रपति ने डाॅ.’निशंक’ को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले सुधारों के बेहतरीन परिणाम सामने आएंगे।

LEAVE A REPLY