*डॉ निशंक द्वारा हिमालयीय विश्वविद्यालय में पालीटेक्निक, कृषि एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के किया गया उद्धघाटन*

0
1110

देहरादून / डोईवाला, दिनांक 14 अप्रैल को मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ निशंक द्वारा हिमालयीय विश्वविद्यालय मे पालीटेक्निक कृषि एवं व्यावसायिक कॉलेजो का विधिवत उद्धघाटन किया गया।
कार्यक्रम का आरंभ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ पचारी द्वारा डॉ निशंक का स्वागत किया गया।
डॉ निशंक ने सभी प्राचार्यों संस्थान के कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को आज के युग मे रोज़गार परक कार्यक्रमों की महत्ता को बताते हुए कहा कि सभी पाठ्यक्रम भविष्य की ज़रूरतों को रोज़गार एवं स्वरोज़गार को ध्यान में रखते हुए चलाये जाने चाहिए।
डॉ निशंक ने हिमालयीय राज्यों में आयुर्वेद के प्रचार प्रसार एवं रिसर्च को बढ़ाने हेतु सुझाव रखे।डॉ मनीष पांडे ने पालीटेक्निक कृषि एवं व्यावसकयिक पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी पाठ्यक्रम विशेषतः ग्रामीण एवं पर्वतीय अंचल छात्र छात्राओं को ध्यान में रखते हुए बनाये गए हैं।
पाठ्यक्रमों का शुल्क भी पर्वतीय एवं ग्रामीण परिवेश के अनुसार रखा गया है।
कार्यक्रम में चांसलर डॉ पी के भारद्वाज,प्रो चांसलर डॉ राजेश नैथानी ,वाइसचांसलर डॉ जे पी पचारी, आयुर्वेद महाविश्वविद्यालय के प्राचार्य, सचिव बाल कृष्ण चमोली, प्रो सी एम डोभाल, डॉ मनीष पांडे, प्रो अनुज शर्मा ,डॉ निशांत , भूपेंद्र राजपूत , डॉ सविता मोहन ,प्रो मनोज कुमार , सीमा, मीनाक्षी, सागर थापा, नंद किशोर नवानी , विनीत जैन, आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY