देहरादून 16 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के नवनियुक्त प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय खान व कोयला मंत्री श्री प्रह्लाद जोशी, चुनाव सह प्रभारी सरदार श्री आरपी सिंह व सांसद श्रीमती लॉकेट चटर्जी के उत्तराखंड में प्रथम आगमन पर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर देहरादून तक हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर मानव श्रृखला बनाकर पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। इससे पूर्व जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी एवं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सभी मंन्त्री गणों व भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा अगवानी की गई।
युवा मोर्चा के नेतृत्व में बाइक रैली निकाल कर रोड शो के माध्यम से स्वागत किया गया, वही महिला मोर्चा द्वारा पारंपरिक वेश भूषा के साथ स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम भानियावाला, डोईवाला, जोगीवाला, रिस्पना पूल, धर्मपुर, आराघर नैनीज चौक , दिलाराम चौक आदि स्थानों पर फूलों की बरसात के साथ कार्यकर्ताओं द्वारा ढ़ोल नगाड़ो और आतिशबाजी के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा पारम्परिक वेशभूषा में तिलक लगाकर पुष्प वर्षा की गई तथा युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं द्वारा दोपहिया रैली निकालकर उत्साहपूर्वक प्रभारी जी और सह प्रभारी जी का स्वागत किया गया।
इस दौरान राजपुर विधायक श्री खजान दास, डॉ देवेंद्र भसीन, विनय ग़ोयल, आदित्य चौहान, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, सादाब शम्स पुनीत मित्तल, नीरू देवी , मधु भट्ट , नेहा जोशी ,नवीन ठाकुर, सिद्धार्थ अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।