प्रदेश में निजी नर्सिंग कालेजों को सरकार करेगी सहयोग- डॉ० धन सिंह रावत।

0
570

देहरादून। स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने सचिवालय में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों और निजी नर्सिंग कॉलेजों के निदेशकों की एक संयुक्त बैठक की। निजी संस्थानों ने सरकार की ओर से संचालन में आ रही कठिनाईयों से मंत्री को अवगत कराया।मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव अमित नेगी को निर्देश दिए कि तत्काल इनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाय, डॉ० धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में और विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रो में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने,युवाओं को रोजगार देने की दिशा में नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों अहम योगदान रहता है, सरकार इनको हर सम्भव सहयोग करेगी, भारत सरकार से उत्तराखंड को पर्वतीय राज्य होने का हवाला देकर मानकों को भी शिथिल करने के प्रयास किये जायेंगे, ताकि हर जनपद में नर्सिंग औऱ पैरामेडिकल संस्थानो की स्थापना हो सके, सरकार प्रदेश में जंहा एक ओर मेडिकल कालेजों की स्थापना पर तेजी से कार्य कर रही है,वंही पैरामेडिकल संस्थानों की स्थापना पर तेजी से कार्य करेगी, गैरसरकारी संस्थानों को भी सरकार सहयोग करेगी ताकि प्रदेश में नर्सिंग सहित पैरामेडिकल स्टाफ की कमी न रहे ,और प्रदेशवासियों को अच्छी चिकित्सा मिल सके।

LEAVE A REPLY