क्वारन्टीन सेंटरों में रह रहे प्रवासियों ने खोली त्रिवेंद्र सरकार की पोल।

देहरादून। महाराष्ट्र सहित तमाम प्रदेशो से आये प्रवासियों को सरकार द्वारा भिन्न भिन्न जगहों पर क्वारन्टीन किया जा रहा है, इसके लिए एक स्थान देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज को भी उपयोग में लाया जा रहा।

सरकार दावा कर रही है कि सभी प्रवासियों की ब्यवस्था सरकार बेहतर तरीके से कर रही है,आये दिन सरकार के मंत्री मदन कौशिक तो कभी धन सिंह रावत त्रिवेंद्र की पीठ थपथपाने से नही चूकते,लेकिन उनकी इस मंसा पर प्रवासियों का यह वायरल वीडियो पलीता लगाने के लिए काफी ही नही बल्कि सरकार की नाकामी को भी बयां कर रहा है। अभी क्वारन्टीन सेंटर में सांप के काटने से एक मासूम की जान जाने से भी सिस्टम की लापरवाही जगजाहिर हुई।

लेकिन अगर क्वारन्टीन सेंटरों की वाकई यह दशा है ,तो निकट भविष्य में सरकार की लापरवाही से कोरोना उत्तराखण्ड में बहुत बड़े बिस्फोट के रूप में फटने वाला है।वीडियो में युवक बता रहा है कि, न तो रूम को सेनेटाइज किया गया है,न ही बिस्तर बदला गया और उन्ही पुराने बिस्तरो में नए आगन्तुक को क्वारन्टीन के लिए दिया जा रहा है, शौचालयों में गंदगी का हाल देखने लायक तक नही। लगता त्रिवेंद्र सरकार जमीनी हकीकत से कोषों दूर है,जो उत्तराखण्ड के लिए बहुत घातक साबित होने वाला है।

LEAVE A REPLY