अभिनव कुमार बने CM के अपर प्रमुख सचिव।

देहरादून। CM पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ और तेज तर्रार आईपीएस अफसर अपर पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को अपना अपर प्रमुख सचिव बना दिया है,इस बाबत शासन ने आदेश जारी कर दिया है,अभिनव कुमार की छवि तेज तर्रार अफसर की रही है,वह वर्तमान दायित्व के अतिरिक्त बतौर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री का कार्य भी देंखेंगे। यह पहला मौका नही है जब किसी आई०पी०एस अधिकारी को आई०ए०एस के बराबर सचिव का ओहदा दिया गया हो,इससे पहले निशंक के मुख्यमंत्री रहते हुए वरिष्ठ आईपीएस अफसर दीपम सेठ भी अपर सचिव मुख्यमंत्री का दायित्व सम्भाल चुके हैं,सूत्रों से मिली खबर के अनुसार कुछ आईएएस ने इस तरह की परम्परा का विरोध CM से मिलकर किया,लेकिन CM के रुख को देखते हुए वह बैरंग लौट गए ।

अब देखना यह है कि आईएएस अधिकारी इस नए आईपीएस अपर मुख्य सचिव को किस कदर बर्दाश्त करेंगे !

LEAVE A REPLY