जमातियों की अपनी ही जमात पर हमला।

देहरादून। देहरादून नगर निगम के पार्षद आफताब कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सम्भावित संक्रमितों की जांच के लिए अपने क्षेत्र में गए,जहां पर उन पर कुछ मुस्लिम विरादरी के लोगो ने ही हमला कर दिया,आफताब माजरा क्षेत्र से भाजपा पार्षद हैं,वह अपने क्षेत्र में विकास कार्यो से लेकर सभी सामाजिक गतिविधियों में काफी सक्रिय रहते हैं।

उनके पिता पूर्व में इस क्षेत्र के लंबे समय तक प्रधान रहें हैं,बड़े भाई राज्य सरकार में दर्जाधारी मंत्री हैं,जमातियों की ढूंढ और धरपकड़ को लेकर पार्षद आफताब के भाई राज्य मंत्री शादाब शम्स ने प्रशासन की काफी मदद की थी।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने भी इस काम के लिए शादाब की तारीफ ही नही बल्कि उन्हें सीधे तौर पर इस काम की जिम्मेदारी भी दी है।

 

(शादाब, दर्जाधारी राज्य मंत्री, उत्तराखंड सरकार)

पार्षद पर हुए हमले पर पार्षद आफताब ने पुलिस में तहरीर दी,जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है,हमला करने वाले मुस्लिम सेवा संगठन से जुड़े हुए बताये जा रहें हैं।

 

LEAVE A REPLY