लॉक डाउन का शख्ती से पालन हो-त्रिवेंद्र।

0
1021

देहरादून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रॉवत ने भी लॉक डाउन को शख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं।

22 मॉर्च के जनता कर्फ्यू तो सफल रहा,लेकिन उसके अगले ही दिन लोगो ने सरकार के निर्देशों को नजरअंदाज कर आम दिनों की तरह आना जाना शुरू कर दिया,जिससे पुलिस को जनता को समझाने और नियंत्रण करने में खाशी मशक्कत करनी पड़ी।चारो तरफ जनता के इस तरह के आचरण की आलोचना भी हुई,जिसे मुख्यमंत्री ने गम्भीरता से लेते हुए लॉक डाउन पर शख्ती बरती और आला अधिकारियों को इस पर शख्ती करने के निर्देश दिए।केवल आवश्यक आपूर्ति की ही दुकाने सुबह 7 बजे रात 10 बजे तक खुली रहेंगी।

LEAVE A REPLY