भारत को कोरोना से घेरने की यह चाल तो नही!

देहरादून।सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इन वीडियो में इटली से आये मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में नमाज पढ़ने आते-जाते दिखाई दे रहें हैं,वीडियो में आ रही आवाजें बता रही हैं कि यह वीडियो बिहार के पटना की हैं।वीडियो में पुलिस कर्मी इन विदेशी लोगो के बारे में जानकारी जुटाते हुए दिख रहे हैं,वंही इनकी मेडिकल जांच को लेकर भी स्थानीय लोग कहते सुनाई दे रहें हैं।

कोरोना वायरस का जन्मदाता चीन को ही माना जा रहा है,दुनिया भर के देश इस बात पर भी चीन से नाराज हैं,की उसने यह जानकारी आधिकारिक तौर पर विश्व के सामने जारी नही की।चीन के बाद सबसे ज्यादा मौते इटली में हुई हैं,कोरोना वायरस की महामारी से इटली इस समय बुरी तरह ग्रसित है,कई दिनों से पूरा देश लॉक डाउन है। वहीं चीन भी असली आंकड़ो को विश्व के सामने नही रख रहा है,चीन में इस बीमारी ने भयावह रूप ले रखा है,एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बीमारी से चीन में लाखों मौते हो चुकी है,लेकिन चीन असली आंकड़े पेश नही कर रहा है।

LEAVE A REPLY