भाजपा अध्यक्ष को अब ले लेना चाहिए सन्यास

देहरादून। धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गृहमंत्री बताए जाने पर ली चुटकी कहा अब ले लेना चाहिए उन्हें “राजनीति से सन्यास।
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने आज राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत द्वारा उन्हें दो- दो बार रक्षा मंत्री की बजाय गृह मंत्री बताए जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब बंशीधर भगत जी को अपने पद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि अब वह अपनी स्मृति को भूल गए हैं और उन्हें यह भी याद नहीं रहता कि श्री राजनाथ सिंह भारत के रक्षा मंत्री हैं ना कि भारत के गृहमंत्री। उन्होंने कहा कि बंशीधर भगत जी के संबोधन से यह तो पता चल ही गया है कि वे आयु के उस दौर में पहुंच गए हैं जहां उन्हें राजनीति से संयास ले लेना चाहिए ।उन्होंने राजनाथ सिंह के संबोधन को भी निरर्थक बताया जिसमें उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को जल्द ही विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का दावा किया ।धीरेंद्र प्रताप ने रक्षा मंत्री से कहा कि वह बजाए इस बात पर ध्यान दें के भारत धीरे धीरे कोविड-19 के मामले में पहले नंबर पर आने की ओर बढ़ रहा है और लाखों भारतवासियों की जान आज खतरे में दिखाई दे रही है। उन्होंने राजनाथ सिंह पर झूठी वाहवाही प्राप्त करने के लिए देश की अर्थव्यवस्था का झूठा ढोलना पीटने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कि भाजपा ने कमर तोड़ दी है और लाखों लोग आज बेरोजगार हो गए है। जिसका भाजपा के पास कोई इलाज नहीं है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा “कोरोना से लोग मर रहे हैं और भाजपा वर्चुअल रैली करके गाल बजाने पर लगी लगी है।

LEAVE A REPLY