देहरादून में सीएम के कार्यक्रम के कारण टीकाकरण कराने गए लोग परेशान
देहरादून। ऋषिकेश के विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का सोमवार को अपने ही क्षेत्र में जबरदस्त विरोध हुआ। टीकाकरण के लिए आए लोगों ने विधायक के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि विधायक के कारण उन्हें लंबे समय तक धूप में रहना पड़ा। लोगों ने विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। उधर,आरोप है कि देहरादून में भी एक टीकाकरण केंद्र में मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत लगभग दो घंटे देर से पहुंचे। टीकाकरण कराने गए लोगों ने आरोप लगाया कि सीएम के उद्घाटन कार्यक्रम के कारण उनका समय बरबाद किया गया है। लोगों ने आरोप लगाया कि सीएम के काफिले में सोशल डिस्टेंसिंग का कोई पालन नहीं किया जा रहा था।
गुस्साए लोगों ने यहां तक चेतावनी दी कि चुनाव में इसका हिसाब किया जाएगा।
ऋषिकेश स्थित टीकाकरण केंद्र में सुबह से लोगों की भीड़ लग गयी थी। बताया गया कि काफी देर तक टीकाकरण आरंभ नहीं हो पाया, क्योंकि स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को उद्घाटन करने आने था। ऐसे में सुबह से आए लोगों को बहुत देर तक टीकाकरण सेंटर में परेशान रहना पड़ा। काफी देर बाद विधायक प्रेमचंद अग्रवाल आए तो उन्हें लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों ने उन्हें खरी-खोटी सुनायी। लोगों का कहना था कि विधायक कार्यक्रम का फोटो खिंचवाने चाहते थे, इसलिए हमें इतना इंतजार करवाना पड़ा। एक महिला का कहना था कि ऐसे नेता धरती पर बोझ हैं। ये यहां रहने लायक नहीं हैं। लगभग ढाई घंटे तक तेज धूप में इंतजार कर रहे लोगों ने विधायक प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ तीखा आक्रोश उगला। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने विधायक के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की।