आनंदवर्धन को ईमानदारी का तोहफा,अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री बने

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिस्टम को ठीक करने में जुट गए हैं । वे अपने हिसाब से ईमानदार और कर्मठ अधिकारियों की तैनाती कर रहे हैं।

मुख्य सचिव के पद पर एसएस संधू के बाद सीएम पुष्कर सिंह ने अपनी टीम में आईएएस आनंद वर्धन पर भरोसा जताया है। उन्हें अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है। बहुत ही शांत स्वभाव के बताए जाने वाले आनंदवर्धन के बारे में बताया जाता है कि वे कुछ समय से अनदेखी के शिकार थे। उन्होंने आबकारी ,गृह ,सिंचाई ,वन,उच्च शिक्षा जैसे विभागों में शानदार काम किया है। अब उन्हें सीएम की टीम में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की जगह दी गई है। यह एक प्रकार से उनकी ईमानदारी का तोहफा है।

LEAVE A REPLY